Search

January 25, 2026 12:50 am

जहाँ किताबें बनी प्रेरणा, वहाँ जागी चेतना—महेशपुर में ‘ज्ञान दान–महादान’ की गूंज

पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से शिक्षा एवं पुस्तकालय के महत्व का संदेश

महेशपुर प्रखंड में आज “ज्ञान दान – महादान” अभियान के तहत शिक्षा एवं पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आंबेडकर चौक, महेशपुर में पुस्तकों की प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी महेशपुर सिद्धार्थ शंकर एवं अंचलाधिकारी महेशपुर संजय सिन्हा एवं पणन सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति पाकुड़ संजय कच्छप एवं महेशपुर थाना प्रभारी रवि कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पुस्तकों की आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों, युवाओं एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया तथा उन्हें पुस्तकों की ओर लौटने और नियमित अध्ययन की आदत विकसित करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर पणन सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति पाकुड़ संजय कच्छप के द्वारा बताया गया कि उपायुक्त, पाकुड़ द्वारा शीघ्र ही जिले के एक प्रखंड में अत्याधुनिक पुस्तकालय की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे विद्यार्थियों एवं युवाओं को अध्ययन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकें। कार्यक्रम में बुद्धिजीवी वर्ग के साथ-साथ 100 से अधिक विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम नागरिकों ने पुस्तकों का अवलोकन किया और क्षेत्र में पुस्तकालय शीघ्र प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।

क्विज प्रतियोगिता ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया।

img 20260124 wa00228456947494820836793
img 20260124 wa00212903868742036373653

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर