Search

January 25, 2026 12:51 am

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र के साथ मानवता का संदेश

प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिलेभर में रक्तदान शिविर, 52 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Also Read: E-paper 10-01-26

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पाकुड़ जिले में लोकतांत्रिक चेतना के साथ मानवीय संवेदनशीलता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया गया। प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन कर समाज सेवा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया गया। रक्तदान शिविर रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़ सहित सीएचसी हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। शिविरों में आम नागरिकों के साथ-साथ जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दीप प्रज्वलन के साथ रक्तदान शिविर का शुभारंभ

सभी शिविरों का शुभारंभ संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं कॉफी मग प्रदान कर सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन देने का माध्यम बनती है।

52 रक्तदाताओं ने दिया जीवन का उपहार

आयोजित शिविरों में कुल 52 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। रक्तदाताओं में अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक शामिल थे, जिन्होंने सामूहिक सहभागिता से इस जीवनरक्षक अभियान को सफल बनाया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र की मजबूती के साथ – साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का संदेश देना भी आवश्यक है। रक्तदान जैसे मानवीय कार्य समाज में संवेदनशीलता, सहयोग एवं सेवा भावना को सुदृढ़ करते हैं। प्रोजेक्ट जागृति के तहत नियमित रूप से आयोजित रक्तदान शिविर यह सुनिश्चित करेंगे कि आवश्यकता के समय किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्वस्थ नागरिकों से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने और इस जन- कल्याणकारी अभियान में सहभागी बनने की अपील की।

img 20260124 wa00245549979107191525534
img 20260124 wa00232780953005224492277

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर