पाकुड़। जिले में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन और डीएसपी अजय आर्यन ने किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परेड की बारीकियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड पूर्वाभ्यास प्रथम परेड कमांडर मेजर खुशीलाल महतो एवं द्वितीय परेड कमांडर सार्जेंट जगन्नाथ सुंडी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें कुल 11 टोलियों ने भाग लिया, जिनमें जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनसीसी और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। परेड में शामिल टुकड़ियों ने अनुशासन, तालमेल और राष्ट्रभक्ति से भरपूर प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। अपर समाहर्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय गौरव और अनुशासन का प्रतीक है, इसलिए हर स्तर पर बेहतर समन्वय और अनुशासन जरूरी है। उन्होंने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में विभिन्न विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिससे जिले के विकास कार्यों को आम जनता के सामने प्रस्तुत किया जा सकेगा।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ पाकुड़, नगर परिषद के प्रशासक, अंचलाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।









