16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पाकुड़ जिले ने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलना जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि रहा। इस बड़ी कामयाबी के केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की नेतृत्व क्षमता और नवाचार आधारित कार्यशैली रही। डीसी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में संचालित ‘प्रोजेक्ट समावेश’ ने लोकतंत्र को जमीनी स्तर तक मजबूत किया। ट्रांसजेंडर समुदाय, दिव्यांगजन, पीवीटीजी और युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों को राष्ट्रीय मंच पर सराहा गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सम्मान मिलने के बाद डीसी मनीष कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले की टीम की मेहनत का परिणाम है। बीएलओ से लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तक हर कर्मी ने समर्पण और निष्ठा के साथ काम किया। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रांची और भारत निर्वाचन आयोग के सहयोग के लिए आभार जताया। डीसी ने जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान टीमवर्क और नवाचार की जीत है। पाकुड़ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत नेतृत्व और ईमानदार प्रयास से लोकतंत्र को नई ऊंचाई दी जा सकती है।









