Search

January 26, 2026 2:46 am

इंडियन पब्लिक स्कूल का शुभारंभ, उपासना मरांडी बोलीं– शिक्षा से ही बदलेगा समाज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में इंडियन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने बतौर मुख्य अतिथि स्कूल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने का सबसे मजबूत माध्यम है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि इंडियन पब्लिक स्कूल क्षेत्र में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है और इसके विकास के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है। इंडियन पब्लिक स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर भी विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल अनीसुर रहमान, डायरेक्टर बच्चन कुमार और एडमिनिस्ट्रेटर अमित कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। डायरेक्टर बच्चन कुमार ने बताया कि इंडियन पब्लिक स्कूल में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं के साथ अनुभवी शिक्षकों की टीम उपलब्ध है, जो बच्चों को बेहतर और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करेगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में उपासना मरांडी ने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों के बेहतर शैक्षणिक विकास की शुभकामनाएं दीं। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय गणमान्य लोग और विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

img 20260125 wa00382903667132966724333
img 20260125 wa00377837627223566835660

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर