एस कुमार
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। प्रखंड मुख्यालय में सजे दर्जनों भव्य पूजा पंडाल और मनमोहक प्रतिमाएं लोगों के बीच खास चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ रही है। इसी क्रम में महेशपुर के तिवारीपाड़ा स्थित मिलोनी संघ सरस्वती पूजा समिति का पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां युवाओं द्वारा तैयार किया गया अनोखा थीम-आधारित पंडाल खास तौर पर बच्चों को खूब भा रहा है। इस वर्ष पंडाल को लोकप्रिय कार्टून ‘छोटा भीम’ के ढोलकपुर थीम पर सजाया गया है, जो बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी ध्यान खींच रहा है। मिलोनी संघ के युवाओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। पंडाल की सजावट से लेकर प्रतिमा स्थापना तक हर पहलू को बच्चों के अनुकूल और आकर्षक बनाया गया है। पंडाल की रचनात्मकता और साज-सज्जा को देखने के लिए आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मिलोनी संघ के गुंजन तिवारी, गौरव तिवारी, सौरभ सिंह, प्रणव मंडल सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही है। सरस्वती पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और उत्सवपूर्ण माहौल बना हुआ है।







