पाकुड़ | फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) द्वारा संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, हिरणपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। केंद्र की संचालक आशादीप कुमारी को 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट केंद्र संचालन के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान PMBI के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री शुभाशीष दास के हाथों प्रदान किया गया। यह सम्मान देशभर में संचालित लगभग 18,000 जन औषधि केंद्रों में से चुनिंदा उत्कृष्ट केंद्रों को दिया गया। खास बात यह रही कि झारखंड राज्य से केवल 8 केंद्रों का चयन किया गया, जिनमें पाकुड़ जिले के हिरणपुर स्थित जन औषधि केंद्र ने भी अपनी जगह बनाई। PMBI झारखंड के अधिकारी श्री सुमित पांडे ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कुल 206 जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जिनमें से हिरणपुर केंद्र का चयन गुणवत्ता, पारदर्शिता और जनहित में बेहतर सेवा के आधार पर किया गया है।
नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में PMBI के वरिष्ठ अधिकारी कुलभूषण सिंह, गोपाल सिंह, मानवेंद्र सिंह चौहान, प्रतीक मिश्रा, नीरज उपाध्याय, अजय कुमार, अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं सहयोगी कर्मी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे हिरणपुर और पाकुड़ जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है।








