पाकुड़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर पाकुड़ के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले में शहरी और ग्रामीण स्तर पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों को और मजबूत कर एक जागरूक एवं स्वस्थ समाज की नींव रखी जा रही है। उपायुक्त ने जिले के समग्र विकास में पर्यटन की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि पाकुड़ में कई संभावनाशील पर्यटन स्थल मौजूद हैं। इनके समुचित विकास से न केवल जिले की पहचान बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट परख, विज्ञान आधारित शिक्षा और जॉय ऑफ लर्निंग जैसी पहल से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सशक्त बनाया जा रहा है। साथ ही जिले को कालाजार और फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत पीवीटीजी समुदाय, दिव्यांगजन और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए उन्होंने जिले को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष में पाकुड़ जिले को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मिले कई पुरस्कार प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम हैं। पंचायत सशक्तिकरण और “मेरा पंचायत, मेरी जिम्मेदारी” अभियान के तहत विकास कार्यों को गति दी जा रही है। अंत में उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों और जिलेवासियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यही सहभागिता पाकुड़ को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे ले जा रही है।






