Search

January 24, 2026 4:59 pm

दर्जनों महिलाओं को जाल में फंसाया फिर लोन के 27 लाख लेकर फरार हो गई महिला



बजरंग पंडित

पाकुड़: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदाहा गाँव के दर्जनों महिलाओं से बैंक से लोन दिला कर लगभग 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने इस सिलसिले में हिरणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.आरोपी महिला साहिबगंज जिले के तीनपाहाड़ के सहनाज खातून बताया जा रहा है सारे महिलाओ को अलग -अलग बैंक से लोन दिलाकर कर एटीएम अपने पास रखी थी जिसके बाद लोन जैसे ही आया सारे पैसा लेकर सहनाज खातून भाग निकले, वहीँ जब बैंक वाला रिकवरी को लेकर दर्जनों महिलाओ के पास आये तो महिला थाना शिकायत लेकर पहुँचे!

img 20230102 wa00276071132548638675158

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर