राजकुमार भगत
पाकुड़। सोमवार को उपायुक्त वरूण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की एएनसी पंजीकरण, एएनसी चेकअप, हीमोग्लोबिन जांच, पूर्ण टीकाकरण, टी.बी, कालाजार एवं शिशु कुपोषण उपचार केन्द्र आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि व गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर एएनसी चेकअप करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने एवं कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से सहियाओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का नियमित प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वही संस्थागत प्रसव संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने, निजी अस्पतालों में होने वाले प्रसव से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करने व संबंधित जानकारियां पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने तथा एमटीसी में शत प्रतिशत बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य संबंधित जितने भी मशीनरीं हैं, उसका शत-प्रतिशत उपयोग हो इसका विशेष निर्देश दिया।बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, भीबीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पाकुड़, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लिट्टीपाड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अमड़ापाड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हिरणपुर एवं एसएमओ डब्ल्यूएचओ समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
वृद्ध महिला की हत्या के मामले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
November 22, 2024
7:12 pm
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm