Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:38 am

Search
Close this search box.

केसीसी एवं कृषि ऋण माफी योजना को लेकर डीडीसी ने समीक्षा बैठक की।



तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।


पाकुड़। गुरुवार को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में किसान क्रेडिट कार्ड एवं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत लंबित ई-केवाईसी की समीक्षा बैठक डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई।बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी तथा विभिन्न बैंक के अधिकारी शामिल हुए। जिसमें बैंक में लंबित केसीसी की समीक्षा की गई एवं सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द लंबित केसीसी आवेदन को स्वीकृत करें। जिला में विभिन्न बैंकों में 837 केसीसी फॉर्म की स्वीकृति हेतु लंबित है। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत ई- केवाईसी करने हेतु सभी बैंक को शाखावार कैम्प करने का निर्देश दिया गया। दिनांक 9 जनवरी से सभी बैंकों के द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लाभुक किसानों का लंबित ई-केवाईसी का और बकाया किसानो का डाटा अप्लोड भी किया जायेगा। पाकुड़ प्रखंड में 511, हिरणपुर में 248, महेशपुर में 1348, लिट्टीपाड़ा में 637, अमड़ापाड़ा में 348, पाकुड़िया में 878, इस तरह से जिला में कुल 3970 कृषि ऋण माफी के किसानों का ई-केवाईसी लंबित है। जिला में प्रचार प्रसार करके बैंक द्वारा शाखावार कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें किसान मित्र, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, बैंक कॉरस्पॉडेंट समेत ई-केवाईसी करने में सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर