यासिर अराफात
पाकुड़। ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन की एक बैठक ट्रैक्टर ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष फिरोज अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन शामिल हुए। सर्व प्रथम ट्रेक्टऱ मालिकों ने अफ़ज़ल हुसैन के साथ ट्रेक्टर परिचालन के दौरान परीशानियों को लेकर विचार विमर्श किया। वहीँ विचार विमर्श के दौरान ट्रेक्टर मालिकों ने बताया की हिरनपुर थाना की पुलिस माइनिंग चालान रहते हुए बालू लादे ट्रेक्टर चालकों को बिना वजह परेशान किया जाता है। पेट्रोलिंग पुलिस ज़बरदस्ती ट्रेक्टर को थाना लेजाकर परेशान करते हैं। शिकायत के आलोक में यह निर्णय लिया गया कि इसकी शिकायत उपायुक्त, एसपी तथा ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को की जाएगी। इसके अलावा कुल 2 प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए अहम निर्णय लिए गए। मौक़े पर उपस्थित पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफ़ज़ल हुसैन ने कहा की पाकुड़ जिला में बड़े व्यवसाय की हालत बदतर है। ट्रेक्टर के ज़रिये कई लोगों को रोज़गार मिलता है। ऐसे में पुलिस की मनमानी लोगों का रोज़गार छीनने का काम कर रही है। इसकी शिकायत मंत्री आलमगीर आलम तथा जिला उपायुक्त एवं एसपी से की जाएगी। पुलिस की इसतरह की मनमानी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौक़े पर ट्रेक्टर ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष फिरोज शेख, पालन हक्कानी, मानिरुल इस्लाम, आज़ाद शेख, राहुल सहा, सज्जाद शेख, मशीदूर शेख, अली हुसैन, बेलाल शेख, यूनुस शेख तथा कई ट्रेक्टर मालिक उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
वृद्ध महिला की हत्या के मामले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
November 22, 2024
7:12 pm
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm