पाकुड़ हिरणपुर मुख्य सड़क देवपुर पुल दे रहा दुर्घटना को आमंत्रित
कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार कहते है यह पुल एन. एच. के सुपुर्द कर दिया गया है इस पर मैं कुछ नही कर सकता
पाकुड़। पाकुड़ जिले के पथ निर्माण विभाग के द्वारा संपादित पुल और सड़के मरम्मती और निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खुल रही हैं महज़ तीन साल पुर्व बनी यह पुल जो पाकुड़ से हिरणपुर जाने वाले मुख्य सड़क के देवपुर से पहले पड़ती है। इस पुल की मरम्मती कई महीनो पहले हुईं थी इसके घटिया निर्माण और मरम्मती की पोल खुल रही है। पुल पर गिट्टी और रॉड तथा गड्ढे उभरे दिखाई दे रहे हैं अप्रोच सड़क पर उभरे बड़े बड़े गड्ढे में इस तरह हैं जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। देवपुर पुल से जानें पर दुसरा पुल भी उसी स्थिति में है यह दोनों पुल की मरम्मती और निर्माण घटिया और गुणवत्ता मानकों को नज़र अंदाज़ कर बनाने की पोल खोल रही है इस मामले पर पत्रकार अहसान आलम ने इस पुल पर खड़े लोहा के रोड़ को उक्त पुल से किसी तरह ले कर आया और इसे ज़िला प्रशासन को दिखाने की सोच रखी थी पर उपायुक्त कार्यालय में निराला बाबू अपने निराले अंदाज में कहने लगे आप इस तरह से उपायुक्त कार्यालय में रोड नही ला सकते हैं हो सके इस लोहे से कोई हमला कर दे पर एक बड़ी बात यह हैं की जब भ्रष्टाचार का आईना के स्वरूप कोई सबूत रखा जाता है तो अधिकारी के नुमाइंदे इस तरह से आम आदमी को हड़काते हैं जो इस तरह के जनहित के मामलो के साथ साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने से पहले ही सौ बार सोचते है। जब पुल का निमार्ण पथ निर्माण विभाग के द्वारा करवाया गया है तो उसकी भ्रष्टाचार की गठरी को एन. एच. क्यों ढोए?? आखिर इस मामले पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का कन्नी काटना कई मुद्दों को जन्म देता है और लोहा के रोड को लेने से भी पीछे हट रहा है। जब कोई जिम्मेदारी नहीं ली तो आखिरकार नगर थाना में प्रभारी की मौजूदगी में सारी जानकारी देते हुए रख दिया गया है। किंतु अभी भी डर सता रहा की दुर्घटना को आमंत्रित करने वाले गड्ढे उभरे हुए लोहे का रोड़ किसी को भी परेशानी में डाल सकता है जिस पर ज़िला प्रशासन को त्वरित संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट न्यूज़
वृद्ध महिला की हत्या के मामले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
November 22, 2024
7:12 pm
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm