अवैध रूप से कोयला ढोने वालों पर चला महेशपर पुलिस का डंडा
रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर(पाकुड़):– महेशपुर पुलिस ने कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर 9 मोटरसाइकिल को किया जब्त। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि अपने पुलिस बल के साथ चलाया कोयला छापेमारी अभियान,थाना प्रभारी ने रोलाग्रम गांव से देर रात को कोयला की अवैध तस्करी करते हुए कोयला लदा 9 मोटरसाइकिल को जप्त किया,पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़े हुए,सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया, इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ,जेएसआई पुनीत कुमार गौतम, एसआई आनंद पंडित , सब इंस्पेक्टर मुकुल भगत उपस्थित थे।





Related Posts
Also Read: E-paper 25-12-2025







