Search

October 27, 2025 1:28 pm

महेशपुर थाना प्रभारी ने कोयला की तस्करी करने वालों के खिलाफ करवाई हेतु खुद संभाली कमान

अवैध रूप से कोयला ढोने वालों पर चला महेशपर पुलिस का डंडा



रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– महेशपुर पुलिस ने कोयला तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर 9 मोटरसाइकिल को किया जब्त। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि अपने पुलिस बल के साथ चलाया कोयला छापेमारी अभियान,थाना प्रभारी ने रोलाग्रम गांव से देर रात को कोयला की अवैध तस्करी करते हुए कोयला लदा 9 मोटरसाइकिल को जप्त किया,पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़े हुए,सभी मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया, इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ,जेएसआई पुनीत कुमार गौतम, एसआई आनंद पंडित , सब इंस्पेक्टर मुकुल भगत उपस्थित थे।

img 20230105 wa01173145160852390467899
img 20230105 wa01136485037257432018395
img 20230105 wa01156013367228962027538
img 20230105 wa01165266456674902252753
img 20230105 wa01144901415997416161138

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर