राजकुमार भगत
पाकुड।भाजपा के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में रेल समस्याओं को लेकर रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे को भाजपा जिला उपाध्यक्ष-सह-ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय,सचिव राणा शुक्ला,बाबूधन मुर्मू तथा कार्यकर्तागण एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाकुड़ रेलवे से जुड़ी समस्याओं को दुरुस्त करने की मांग की गई। बताया गया कि
आदिवासी बाहुल्य पाकुड़ जिले को भारत सरकार ने समग्र विकास के लिए आकांक्षी जिला के रूप में चिन्हित किया है ।लेकिन रेल सुविधाओं के मामले में जिलेवासी उपेक्षित है।कोरोना संक्रमण के पहले जिन गाड़ियों का परिचाल रामपुरहाट-पाकुड़-साहेबगंज रेलखण्ड पर किया जा रहा था उसे न केवल बंद कर दिया गया ।कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन पाकुड़ में ठहराव भी सुनिश्चित नहीं किया गया ।ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने रेल राज्य मंत्री श्री दानवे को बताया की राजस्व के मामले में हावड़ा मंडल के अंतर्गत पाकुड़ दूसरे नंबर पर आता है इसके बावजूद भी रेलवे से जो हमें मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस की पाकुड़ में भी ठहराव होनी चाहिए। इस ट्रेन का ठहराव पाकुड नहीं है । झारखंड वासियों को भी वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का पूरा अधिकार है।जिलाध्यक्ष ने रेल राज्य मंत्री को 9 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि पाकुड़ होकर नई दिल्ली जाने के लिए सीधी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए। 53417 अप-53418 डीएन बर्धमान -मालदा टाउन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारंभ करने, 53137अप – 53138 डाउन साहेबगंज – रामपुरहाट पैसिंजर का पुनः परिचालन हो,
53406Dn साहिबगंज रामपुरहाट पैसेंजर का साहिबगंज से समय परिवर्तन कर अपराह्न 16:00 बजे किया जाए , रामपुरहाट से साहिबगंज के बीच दोपहर को एक नई मेमू ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया जाए। 13187 अप – 13188 डाउन सियालदह रामपुरहाट मां तारा एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर पाकुड़ तक किया जाए।रेल यात्रियों से लोकल ट्रेन पर स्पेशल ट्रेन के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लेना बंद किया जाए। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेनों का खराब किया गया। मांग पत्र में-
22301अप – 22302 डाउन (एनजेपी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस)
. 12401 अप – 12402 डाउन ( एनजेपी -हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस),.1234 5 अप -12346 डाउन ( गुवाहाटी हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस),12509Up- 12510Dn ( गुवाहाटी बैंगलोर एक्सप्रेस)
, 15905 अप – 15906 डाउन (डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस), पाकुड़ स्टेशन भवन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नई भवन का निर्माण कराए जाने की मांग रेल राज्य मंत्री से किया गया है।
