राजकुमार भगत
पाकुड़। झारखण्ड अंगीभूत महाविद्यालय बीएड शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 22/01/2023 को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री विजय हांसदा से मिलकर नववर्ष की शुभकामना देते हुए राज्य में सत्र 2005- 2006 से सरकारी अंगीभूत महाविद्यालयों में सरकार के आदेश से संचालित बीएड कोर्स में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों की सेवा स्थायीकरण एवं वेतनमान देने के संबध में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में माननीय सांसद महोदय को यह बताया गया कि पूरे राज्य में कुल 22 सरकारी महाविद्यालयों में बीएड कोर्स संचालित है जिसमे लगभग 350 शिक्षक अनुबंध पर कार्यरत है और छात्रों द्वारा देय शुल्क से ही अभी तक मानदेय दिया जा रहा है जो एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से भी कम है। वर्तमान में झारखण्ड सरकार द्वारा सभी विभागों में कार्यरत अनुबंधकर्मियों की सेवा स्थायीकरण की प्रक्रिया पूरा करने जा रही है लेकिन सरकार के आदेश से अंगीभूत महाविद्यालय में प्रारंभ किए गए बीएड कोर्स में कार्यरत अनुबंध शिक्षकों को स्थायीकरण योजना में शामिल नहीं किया गया है। इससे वर्षों से कार्यरत बीएड शिक्षकों में हताशा और भविष्य को लेकर निराशा की स्थिति बनी हुई। इसलिए माननीय सांसद महोदय से झारखण्ड अंगीभूत महाविद्यालय बीएड शिक्षक संघ के सिद्धों कन्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल
प्रो. महबूब आलम एवं प्रो. हिमांशु शेखर महाकुर के नेतृत्व में मिलकर झारखण्ड सरकार से सेवा स्थायीकरण और पूर्ण वेतनमान देने की अनुशंसा करने और अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण की योजना में शामिल करने की मांग की गई। माननीय सांसद महोदय ने अनुबंध पर कार्यरत बीएड शिक्षकों को पद सृजित कर स्थायीकरण करते हुए वेतनमान दिलाने की बता कही।