तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।
पाकुड़। पाकुड़ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनीरामपुर में पंचायत स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर साहब मौजूद रहे।मंच का संचालन नुरुल इस्लाम ने किया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अकिल अख्तर साहब ने क्षेत्र की जनताओ की समस्याओं से अवगत हुए। और कहा की हमारे पाकुड़ विधानसभा के लोगों कि ये बदकिस्मती है कि वर्तमान में एक जनप्रतिनिधि पाकुड़ की धरती से प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री की पद पर आसीन होकर भी आज अपने क्षेत्रों की जनता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। जिसका असर सीधा किसान एवं युवा वर्गों पर पड़ रहा है। पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने क्षेत्रों की जनताओं से अपील किया की अपने बच्चों को शिक्षित करने में सजग रहें। साथ ही क्षेत्र में शिक्षकों की कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त किए।वही जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि आज हमारे पाकुड़ विधानसभा के युवा घर छोड़कर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। मंत्री साहब चुनाव के दौरान झूठे वादे कर सत्ता हथिया लिया पर पाकुड़ के युवाओं के भविष्य के बारे में कभी सोचा भी नहीं।
प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद ने कहा कि क्षेत्र में उद्योग से जुड़े एक भी परियोजना को धरातल पर उतारने में मंत्री महोदय नाकाम रहे।
मौके पर जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, जिला प्रधान सचिव मिथलेश कुमार ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, जिला प्रवक्ता शेकसादी रहमातुल्ला आलय, मीडिया प्रभारी अहमदुल्ला, जिला कोषध्यक्ष सादाकस अली, प्रखंड कोषाध्यक्ष मोसारफ हुसैन अनीकूल आलम, प्रिंस साहेब, सफीकुल, अनिकुल शेख, समसुल हक, अजाहारी शेख, मोजीबुर, नुरुल इस्लाम, अल्फाज अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।