Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:44 am

Search
Close this search box.

राष्ट्रिय युवा दिवस के अवसर पर पाकुड़ पॉलिटेक्निक में NTCP सेंसिटाईजेसन कैम्पेन का आयोजन I

बजरंग पंडित

आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को स्थानीय पाकुड़ पॉलिटेक्निक में राष्ट्रिय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा NTCP सेंसिटाईजेसन कैम्पेन (National Tobacco Control Program) का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के सभी छात्र और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I कार्यक्रम का उद्देश्य था युवाओ को तम्बाकू के दुष्प्रभाव एवं उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से अवगत कराना I

कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रूप से डॉ० संजय कुमार (महामारी रोग विशेषज्ञ, पाकुड़), समीर ख़ाँ (डी.पी.ए – एन.सी.डी, पाकुड़), आशीष हेम्ब्रोम (सी.एच.ओ, पाकुड़) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया I

महामारी रोग के विशेषज्ञ डॉ० संजय कुमार ने संस्थान में अध्ययनरत सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया की तम्बाकू का सेवन जानलेवा साबित होता है और इससे जहाँ तक हो सके दुरी बना के रहें I संस्थान के प्राचार्य डॉ० सरोज कुमार पाढ़ी ने अपने स्वागत भाषण में पदाधिकारिओं का स्वागत करते हुए छात्रों को आज के कार्यक्रम से सीख लेते हुए तम्बाकू से दूर रहने की सलाह दी I

कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति से आये पदाधिकारियों ने PPT के माध्यम से तम्बाकू से संबंधित सभी विशेष जानकारी, आंकडे और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया तथा सभी छात्रों को तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई I

संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार और शासी निकाय की सदस्या श्रीमती रेणुका यशस्वी ने कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ते हुए छात्रों से अपील की कि वो कभी भी तम्बाकू का सेवन नही करेंगे और अपने मित्रो को भी जागरूक करेंगे I

अंत में संस्थान के उप-प्राचार्य डॉ० ऋषिकेश गोस्वामी ने महामारी रोग के विशेषज्ञ डॉ० संजय कुमार, समीर ख़ाँ (डी.पी.ए – एन.सी.डी, पाकुड़) और आशीष हेम्ब्रोम (सी.एच.ओ, पाकुड़)और उनकी पूरी टीम को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में और भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया I

इस कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य प्रशानिक पदाधिकारी निखिल चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन, सभी शिक्षकगण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर