Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:39 am

Search
Close this search box.

“परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था मीरा फ़ाउंडेशन के द्वारा की गई

शुक्रवार को पाकुड़ के एलिट पब्लिक स्कूल, तलवाडांगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था “मीरा फ़ाउंडेशन” की मीरा प्रवीण सिंह के द्वारा की गई।इस सीधे प्रसारण को एलिट पब्लिक स्कूल के क्षात्रों के अलावा अन्य स्कूल के बच्चों ने भी ध्यान पूर्वक देखा सुना और मोदी जी की प्रेरणादायी बातों से लाभान्वित हुये।देश के कोने कोने से कई क्षात्रों ने आसन्न बोर्ड की परीक्षाओं में मन में उगने वाले तनाव, माता-पिता और अभिभावकों, समाज की उच्च अपेक्षाओं, डिप्रेशन जैसी समस्याओं पर अपने सवाल पूछे जिनका जवाब माननीय मोदी जी ने विभिन्न उदाहरणों के साथ बखूबी दिया और बच्चों को अपनी क्षमता के अनुसार भरपूर प्रदर्शन करने, अपने अंदर झाँकने, दवाब को झेलने, टाईम मैनेजमेंट, अपने सामर्थ्य को जानने समझने से संबंधित तार्किक गुरूमंत्र दिये।उन्होंने माता-पिता और अभिभावकों, शिक्षकों से भी अपील की वे अपने बच्चों से असामान्य अपेक्षाएँ ना रखें और उनपर बेवजह दवाब ना बनायें।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राँची सो आये भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्थानीय बच्चों को तनावमुक्त होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।उनके साथ मीरा प्रवीण सिंह, बाबूधन मुर्मू, अमृत पांडे, जयसेन बेसरा, पंकज साह, ईवरण गुजराल, रविशंकर झा, रतन भगत, बिश्वनाथ भगत, गोपी दुबे, पार्थ रक्षित, पिंका पटेल, अमन सिंह, गणेश रजक आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर