बजरंग पंडित
पाकुड। शनीवर को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त वरूण रंजन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक 90 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें से 94 लोगों की मृत्य हुई। डीसी ने सड़क दुर्घटना को रोकने एवं सड़क दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को एक लाख रुपए सरकारी मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बिना हेलमेट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिपल लोडिंग, वाहनों के प्रदूषण का जांच करने का निर्देश दिया गया। जिले में हो रहे सड़क दुर्घटना में दोषी चालक का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन की अनुशंसा जिला परिवहन पदाधिकारी को करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।हिट एंड रन में 11 लंबित मामले पर कार्रवाई की जा रही है।
मदद करने वाले व्यक्तियों को मिलेगा प्रोत्साहित राशि
जनहित में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सहायता करने तथा अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए 5000 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है।
मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ श्री नवनीत हेंब्रम, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, एसएमपीओ पवन कुमार एवं आईटी असिस्टेंट अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।