इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के यूनाइटेड क्रिकेट क्लब रोलाग्राम -बलियापात्रा के और से 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का अयोजन किया गया । टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधानसभा विधायक श्री प्रो०स्टीफन मरांडी अपने कार्यकर्ताओ के साथ शामिल हुए । टूर्नामेंट के फाइनल मैच पाकुड़ प्रखंड के सहरकोल पंचायत वनम महेशपुर प्रखंड के महेशपुर गोवलपाडा के बीच हुआ । यूनाइटेड क्लब के सचिव रोहित यादव ने जानकारी देते हुए बताया पहले टॉस जीतकर सहारकोल पंचायत के टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 147 रन बनाया । टारगेट का पीछे करने उतरी महेशपुर गोवलपाड़ा टीम ने 8 विकेट खोकर 127 रन ही पाना पाया । मौके पर मुख्य अतिथिओ ने विजेता टीम को 30 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया गया ।
वही विधायक मरांडी ने खिलाड़ियों को संबोधन में बताया कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है
मौके पर पिंकू शेख,अनारुद्दीन मियां ,अब्दुल वदूद, कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, रुहुल अमीन,नसीम अहमद एवं खेल कमिटी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्रा,समेत झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।