इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली कार्यालय में बिजली बिल जमा करने गए एक व्यक्ति के साथ बिजली कार्यालय में उपस्थित कर्मियों द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज एवं धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर वादी राजेंद्र हांसदा सिंदरी गांव निवासी ने महेशपुर थाने में दिए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 26 जनवरी 2023 को 10:30 बजे सुबह वह अपने दो साथी साइमन मुर्मू तथा अजहारुल इस्लाम के साथ महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली कार्यालय में बिजली बिल जमा करने गया था। जब बिजली कार्यालय पहुंच कर बिजली बिल जमा लेने के लिए कहा तो बिजली कार्यालय में मौजूद कनीय अभियंता आशीष पटेल, बिजली मिस्त्री रिजवान शेख तथा कंचन ठाकुर ने मिलकर एक स्वर में दबंगई भरे लिहाज से वादी को सार्वजनिक रुप से जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम्हें पता नहीं है कि आज 26 जनवरी के अवसर पर कार्यालय बंद है। इस बात पर वादी ने कहा कि कार्यालय में आपलोगों को उपस्थित देखकर सोचा कि बिजली बिल जमा होगा। इसी बात पर उपरोक्त तीनों लोग आग बगुला हो गए। और तू तू मैं मैं करते हुए वादी को जाति सूचक शब्द से सार्वजनिक रूप से गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया। वादी हाथ जोड़कर निवेदन करता रहा पर तीनों ने एक नहीं सुनी। वादी ने थाने में दिए लिखित आवेदन में घटना की जांच कर उचित कानूनी कारवाई करने की मांग की है। वादी के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में उपरोक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।