Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:44 am

Search
Close this search box.

मिनी ट्रेक में लदे 10 मावेशी को किया गया जब्त, चालक गिरफ्तार ।

सतनाम सिंह

मिनी ट्रक से 10 मवेशी को ले जाने के क्रम में मिनी ट्रक में लदे मवेशी सहित चालक को थाना लाया गया. जहाँ चालक सह मालिक के ऊपर प्राथमिक दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगापाड़ा शहर ग्राम के रास्ते मिनी ट्रक से मवेशी को ले जाया जा रहा हैं, गुप्त सुचना के आधार पर हिरणपुर पुलिस ने बिंदाडीह गांव के समीप गाड़ी को रोक कर जाँच करने पर मिनी ट्रक में 4 गाय एवं 6 बछड़ा मिला वहीं पूछ ताछ करने पर मवेशी संबंधित कागजात नहीं मिला. चालक सह मिनी ट्रक मालिक साहेबगंज जिले के रंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव का रहने वाला है. जो गोड्डा से मवेशी को खरीद कर पश्चिम बंगाल बूचड़खाना ले जा रहा था l

बाईट :- अमर कुमार मिंज थाना प्रभारी हिरणपुर

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर