Search

October 27, 2025 10:07 am

सत्य शिक्षानंद मुर्मू ने ग्रामीणों को समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन

लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तलझारी और करियोडीह गांव के मुस्लिम टोला में करीब 2 महीने से बीच सड़क पर सरकारी जमीन बांधकर पानी रोक दिया गया है, इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई हैं। संबंधित प्रशासन द्वारा समाधान के लिए कोई पहल नहीं किया गया है।ग्रामीण पूरा मायूस है। भारतीय जनता पार्टी के भाजपा नेता सत्य शिक्षानंद मुर्मू ने ग्रामीणों की अपील के बाद गांव पहुँचकर समस्या से अवगत हुए। समस्या के समाधान के लिए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन ग्रामीणों सत्य शिक्षानंद मुर्मू ने दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच मारपीट होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। लगभग ढाई सौ फीट पीसीसी सड़क पर गंदा पानी 2 महीने से जमा पड़ा हुआ है। रास्ते से गुजर रहे 3 गांव के छात्र-छात्राओं को भी स्कूल जाने में काफी कठिनाई होती है।

WhatsApp Image 2023 01 30 at 5.39.15 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर