इकबाल हुसैन
महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद आजादी के अमृत महोत्सव पर कुष्ठ मुक्त भारत अभियान को लेकर प्रखंड को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने का शपथ लिया । स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लेते हुए कहा कि व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए कार्य करेंगे और उन्हें मुख्यधारा में लाने हेतु योगदान करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कु, डॉ. अंजनी कुमार भगत,शैलेश कुमार,मनीष कुमार, अजय कुमार,रामप्रवेश सिंह,कीस्टो कुमार सिंह,रमन मिश्रा,किशोर कुमार मंडल,निवास यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देते हुए .डॉ सुनील कुमार किस्कु ने बताया कि कुष्ठ रोग मुक्त प्रखंड बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एकजुट होकर कार्य करना है। उन्होंने यह भी बताया कि बहू औषधीय उपचार एमडीटी के माध्यम से कुष्ठ रोग का इलाज संभव है।