राजकुमार भगत
पाकुड। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय ने हावड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक, पूर्व रेलवे हावड़ा रोशन कुमार से गाड़ी संख्या 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस को अपने नियत समय पर चलाने की मांग की है।वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक, हावड़ा को संबोधित अपने पत्र में श्री राय ने ध्यान आकृष्ट कराया है कि उक्त ट्रेन रामपुरहाट तक सही समय पर आती है पर रामपुरहाट से पाकुड़ आते-आते प्रतिदिन 2 घंटे लेट हो जाती है। जबकि यह शिलशिला विगत कई महीनों से चल रहा है। जबकि इस अनुभाग में पूर्वाहन 11:00 बजे के बाद संध्या 5:00 बजे तक बरहरवा- साहिबगंज-भागलपुर की ओर जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है।फलस्वरुप यहां के यात्रियों,मजदूर,विद्यार्थियों छोटे बच्चे बच्चियों,दैनिक यात्रियों को बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।यहां पर यह बताना भी आवश्यक है कि इस अनुभाग में भारत की राजधानी नई दिल्ली के लिए कोई भी सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण यात्रियों को बड़हरवा से फरक्का एक्सप्रेस,मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस इत्यादि पकड़ने के लिए जाना पड़ता है और हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस प्रतिदिन 2 घंटा लेट चलने के कारण यात्रियों को गाड़ी छूटने से अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इसलिए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ मंडल प्रबंधक किया गया है की 13031 को अपने निर्धारित समय पर 5:07 चला जाए।