मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया:- झारखंड राज्य में कार्यरत स्वास्थ्य सहियाओं का मानदेय लागू करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य सहिया संघ के पाकुड़ जिला सचिव सोनोका देवी ने मंगलवार को महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी से शिष्टाचार वार्ता कर एक स्मार पत्र सौंपा । सोनोका देवी ने विधायक को ध्यानाकृष्ट करते हुए बताई कि राज्य के 24 जिलों में वर्ष 2007 से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य सहिया सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए स्वास्थ्य संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर पहुंचाने का कार्य कर रही है,बदले में उन्हें मात्र दो हजार रुपए प्रोत्साहन राशी के रूप में मिल रही है,इस राशी से घर परिवार का खर्च चलाना असंभव है । जबकि स्वास्थ्य सहिया जच्चा बच्चा की सुरक्षा,टीकाकरण,टीवी रोगी की पहचान, फाइलेरिया की पहचान,गर्भवती माताओं की सुरक्षा,टीकाकरण इत्यादि समस्त स्वास्थ्य संबंधित कार्य स्वास्थ्य सहिया करते आ रही है । सोनोका देवी ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर मानदेय लागू करने को लेकर सार्थक प्रयास करने का आग्रह विधायक प्रो स्टीफन मरांडी से किया । विधायक ने स्वास्थ्य सहियाओं का मानदेय लागू कराने में सार्थक सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,केन्द्रिय सदस्य देबीलाल हाँसदाक, सचिव मईनुद्दीन अंसारी,देवीधन टुडू,अशोक भगत, सहित अन्य उपस्थित थे।