सतनाम सिंह
पत्थर,कोयला,मानव तस्करी, गौ तस्करी सभी क्रिया कलाप में संगलिप्त है थाना प्रभारी
सादर कहना है कि मैं कैलाश प्रसाद, उपप्रमुख, बोरियो मनरेगा योजना में करोड़ो रूपये का गबन किये जाने को लेकर लगातार वरीय पदाधिकारी के समक्ष पत्र लिखकर दोषी पर कार्रवाई करने का मांग किये है जिससे घबराए बिचौलियाँ एवं संबंधित पदाधिकरी में भय व्याप्त है ये मेरे जान के पिछे लगे हुए है। महोदय दिनांक 24.01.2023 दिन मंगलवार दिन 11 बजे मे अपने आवास से मोटरसाईकिल से प्रखंड मुख्यालय जा रहा था, कि प्रखंड मुख्यालय के मेन गेट जो कि पी0डब्लु०डी० सड़क के सामने है। गेट के पास घात लगाए बोरियो निवासी सुरेंद्र प्रसाद राम था। जैसे मे प्रखंड मुख्यालय का मेन गेट पहुंचा तो वह मुझे रोक कर रंगदारी के तौर पर 25000.00 रूपया का मांग किया, मैने देने से इंकार किया तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस घटित घटना का अनेकों गवाह है। सुरेन्द्र प्रसाद राम का एक बड़ा भाई जिसका नाम विनय साह है यह बोरियो प्रखंड में बिचौलिया के रूप में मनरेगा योजना का कार्य करता है और मजदूरो का लाखो रूपया गबन किया है। इसकी जानकारी में मौखिक रूप से संबंधित रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। दोनो भाई मानव तस्करों से मिलकर मानव तस्करी का भी कार्य करते है। दिनांक 24.01.2023 की घटित घटना की लिखित शिकायत कर मैने प्राथमिकी दर्ज करने से संबंधित आवेदन थानाप्रभारी जगरनाथ पान बोरियो को दिया और घटित घटना की आपबीती सुनाई। थाना प्रभारी ने मेरे साथ थाना के एक ASI और दो पुलिस बल को मेरे साथ अपराधी को पकड़ कर थाना लाने को कहें मै खुद पुलिस बल के साथ अपराधी के घर जाकर अपराधी की पहचान करवाई। पुलिस बल ने अपराधी को पकड़ कर थाना लाया। अपराधी को दिनांक 25.01.2023 को रात्रि 8.00 बजे एक मोटी रकम लेकर छोड़ दिया गया मुझे जान से मारने के लिए ताकि मनरेगा योजना में करोड़ो रूपया का गबन उजागर में न कर सकूं। दिनांक 24.01.2023 से संबंधित आवेदन की छायाप्रति इस आवेदन के साथ संलग्न है।
महोदय, थाना प्रभारी एवं थाना मुंशी के द्वारा अपराधियों से रिश्वत लेकर खुलेआम छुट देने को लेकर अनेको साक्ष्य है जो में गठित जाँच दल के समक्ष प्रस्तुत करूंगी। कुछ साक्ष्य में उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत कर रहा हूँ।
उदाहरण न0-1
बोरियो थाना कांड संख्या 320/2022 दिनांक 17.12.2022 जो कि एक आदिम जनजाति (पहाडिया लड़की) रेबिका पहाडिन का हत्या कांड है जो पूरे भारत में एक बहुचर्चित कांड है। लेकिन थाना प्रभारी ने मुख्य अभियुक्त मैनुल अंसारी से थाना मुशी के माध्यम से एक मोटी रकम लेकर अभियुक्त को नही पकड़ रहे हैं, और ये प्रतिदिन लगभग 200000.00 (दो लाख) रूपये की उगाही में लगे रहते है।
उदाहरण नं0-2
बोरियो थाना कांड संख्या 147/2022 दिनांक 19.06.2022 यह इस मामले में एक सामाजिक कार्यकर्त्ता पर गोली चलाई गई है, लेकिन आरोपित अभियुक्त से थाना प्रभारी 200000 (दो लाख रूपये लेकर खुलेआम छुट दे रखे है। अभियुक्त कानून की धज्जिया उड़ा रहा है, मार्केट में घुम रहा है
उदाहरण नं0-3
बोरियो थाना कांड संख्या 220/22 दिनांक 05.09.2022 यह मामला मानव तस्करी से संबंधित है और इस मामले में थाना प्रभारी एवं मुंशी ने अभियुक्त से 500000 (पांच लाख) रू० लिया है और खुलेआम मानव तस्करी का कार्य करने का छूट दे रखा है। ये मानव तस्कर यहाँ कि नाबालिक आदिम जनजाति (पहाडिया) एवं आदिवासी लडकीयों का मानव तस्करी करता है।
उदाहरण नं0-4
बोरियो थाना कांड संख्या 310/22, दिनांक 12.12.2022 यह मामला गौ (मवेशी) तस्कर से संबंधित है, इस मामले में थाना प्रभारी ने कुल 40 ( चालीस) पीस गाय एवं बैल पकड़ कर थाना लाये थे। थाना प्रभारी और थाना के मुंशी मिलकर कुछ अपने नजदीकी लोगों को बुलाकर गाय और बैल सिर्फ कागज पर जिम्मा नामा दिखाकर गौ तस्कर से 200000 (दो लाख) रूपये लेकर सभी मवेशी दे दिये और अभियुक्त को छोड़ दिया गया है।
उदाहरण नं0-5
बोरियो राजकीय बालक मध्य विद्यालय से कुल 14 पेटी चावल चोरी का मानला विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा दिनांक 18.01.2023 से बोरियो थाना प्रभारी को लिखित रूप से चावल चोरी से संबंधित मामला FIR करने से आवेदन समर्पित किया गया था लेकिन थाना प्रभारी अभियुक्त 60000 (साठ हजार रूपये लेकर FIR दर्ज नहीं किया और चावल बरामद हो गया। इससे क्या प्रतीत होता है।
उदाहरण नं0-6
बोरियो थाना में आये दिन मोटर साईकिल की चोरी होता है। इसमें भी थाना प्रभारी की संलिप्त है।
उदाहरण नं०-7
बोरियो थाना क्षेत्र से सैकड़ों वाहन प्रतिदिन चिप्स लोड कर बिहार को जाता है। जिसमें थाना प्रभारी को 1000 (एक हजार) रू० प्रति वाहन एवं मुशी और स्टाप का 500 (पाँच सौ) रू० प्रति वाहन 500 रू० के दर पर वसूला जाता है। इससे लगभग प्रतिदिन 200000-300000 (तीन लाख) रू० गैर कानूनी तरीके से उगाही की जाती है।
उदाहरण नं0-8
बोरियो थाना क्षेत्र से सैकड़ो बालू ट्रैक्टर ट्रॉली से आता है जिसमें प्रत्येक ट्रैक्टर से 800 ( आठ सौ) रू० की उगाही की जाती है।
उदाहरण नं0-9
बोरियो थाना में बिना रूपये के किसी भी तरह का कोई सुनवाई नही होता है। इसका एक नही अनेको उदाहरण है, सर्वप्रथम में खुद एक उदाहरण हूँ।
महोदय उपर्युक्त सभी कथन मेरे जानकारी में सत्य है और इसका कोई भी भाग असत्य नही है। यदि सत्य नही हुआ तो आप मेरे उपर भारतीय दण्ड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को आप स्वतंत्र होगें।
महोदय थाना प्रभारी जगरनाथ पान एवं थाना के मुंशी उमाकांत ओझा को अविलम्ब निलंबित करते हुये विभागीय कार्रवाई कर इसकी सेवा समाप्त किया जान नही तो मेरी हत्या होना तय है।