मौके पर पहुंचे प्रजापति प्रकाश बाबा एवं स्थानीय लोगों ने महिला की बचाई जान।
जिला ब्यूरो:-अमित चौधरी!
साहिबगंज/तालझारी-साहिबगंज बरहरवा मुख्य रेलखंड के तालझारी रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को आप रेल पटरी से गया पैसेंजर ट्रेन तालझारी स्टेशन प्रवेश कर रही थी कि इसी दरमियान पोल संख्या-202/6 के के निकट एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 45 वर्षीय जो देखने में आदिवासी महिला जैसी प्रतीत हो रही थी तथा शराब का भी सेवन कर रखी थी वह किसी कारण बस ट्रेन से गिर पड़ी। जिससे सर पर गंभीर चोट लग गई थी तथा मूर्छित अवस्था में दोनों रेल पटरी के बीच पड़ी थी वही सिर से खून भी बह रहा था। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीण , तालझारी रेलकर्मी, एवं अपने कार्य से जाने -जाने वाले प्रजापति प्रकाश बाबा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घायल महिला को उठाकर रेलवे फाटक लालमाटी के पास लाया गया। जहां टोटो की मदद से घायल महिला को तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भेजा गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक रवि कुमार व कंपाउंडर रामचंद्र कुमार, हंशु कुमार के देखरेख में घायल महिला का इलाज किया गया। डॉ रवि कुमार ने बताया कि महिला के सिर पर चोट लगी थी जिसे टांका लगा दिया गया है तथा सलाइन भी चढ़ाया गया। वही मौके पर उपस्थित समाजसेवी प्रजापति प्रकाश बाबा ने तुलसीदास जी महाराज के द्वारा लिखी गई श्री रामचरितमानस की चौपाई के बारे में, जानकारी देते हुए बताया कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई’ परोपकार से बढ़कर दूसरा धर्म नही है और किसी को दुख पहुंचाने से बढ़कर कोई दूसरा अधर्म नहीं है। इस इंसान रुपी जीवन में, हर एक इंसान को अपने कार्य के साथ-साथ कुछ नेक कार्य भी करनी चाहिए। हालांकि प्रकाश बाबा एवं स्थानीय लोगों की पहल से एक बार फिर उक्त घायल महिला की जान बच पाई। मौके पर मो अनवर, पवन साह,उपेंद्र साह,मेघु कुमार सहित अन्य ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त महिला की मदद की तथा हस्पताल पहुंचाने में भी इन्होंने अपनी मदद दी।