राजकुमार भगत पाकुड। श्री सत्य साई सेवा संगठन पाकुड़ झारखंड द्वारा 12 जनवरी से श्री सत्य साई सेवा समिति छोटी अलीगंज पाकुड़ के संयोजक रवि कुमार ठाकुर के निजी आवास में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत बेकरी, लिफाफा, आचार, सिलाई कटाई, बुनाई, खिलाना, मोमवती आदि बनाने का महिलाओ के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।जिसमें महिला प्रशिक्षक बिंदु कुमारी ठाकुर, संतोषी कुमारी, गीता कुमारी द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 10.30 से प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक प्रशिक्षण देंगी। एक साल बाद श्री सत्य साई ट्रस्ट इंडिया द्वारा सभी को सर्टिफिकेट प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान सिलाई मसीन आदि आवश्यक सामग्री संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तम कुमार सोरेन दास (पाकुड़ साई समिति कन्वेनर) अनिरूद ठाकुर,(ज्वाइंट जिला अध्यक्ष) सत्य साई संगठन पाकुड़ के जिला संयोजक स्किल डेवलपमेंट (पुरुष) पुलक घोष, जिला संयोजक स्किल डेवलपमेंट (महिला)लेखिका कुमारी, राजेश रजक, पुजा कुमारी, संजू कुमारी, दीपक कुमार एवं साई समिती के अन्य सदस्य उपस्थित थे, । मौके पर श्री सत्य साई सेवा संगठन झारखंड के राज्य एसआरपी/मेडीकल कॉर्डिनेटर डॉ देवकांत ठाकुर ने फीता काट कर उपस्थित सभी को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे गरीब तबके के महिला आत्मनिर्भर होगी, अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेगी । यह कार्यक्रम संपूर्ण भारत में संगठन द्वारा चलाया जा रहा है। योजना के तहत
रविवार को श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा पहला नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण जिला में प्रारंभ किया गया है।