राजकुमार भगत
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ब्याहुत विवाह भवन में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केकेएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रकांड विद्वान एवं अर्थशास्त्री प्रोफेसर त्रिवेणी भगत एवं पाकुड़ के प्रसिद्ध व्यवसाय पवन जैन जी उपस्थित रहे। प्रोफेसर त्रिवेणी भगत में कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता व कुशल नेतृत्व क्षमता को परिलक्षित करनेवाला व भारत को काफी आगे ले जाने वाला बजट है। भाजपा सरकार ने इस बार बजट में सात लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लेने का निर्णय लिया है। वहीं नौ लाख तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को मात्र 45000 रूटैक्स के रूप में भुगतान करने होंगे।भारत को 7 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनाने का लक्ष्य है।सरकार का प्रयास है कि भारत के प्रति व्यक्ति की आय दोगुनी हो। – समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र आदि पर फॉक्स रहा है।प्रसिद्ध व्यवसाई पवन जैन ने ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि देश को नई दिशा देने वाला यह बजट है. यह बजट देश को उन्नति के पथ पर ले जाने वाला बजट है. इस बजट से देश में युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग खोलेगा. उन्होंने छोटे और मध्यम व्यवसाय वर्गों के लिए सरकार से प्रक्रिया में सरलीकरण की अपेक्षा की। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पंकज साह, धर्मेंद्र त्रिवेदी भास्कर पांडे, मिठू भगत, पवन भगत, शंभू भगत, रवि शंकर झा, पार्थ रक्षित पार्थ, रंजन दुबे,रतन भगत, जगदीश जी, सोहन मंडल,पिंटू पटेल,जीतू सिंह, कुंदन सिंह सहित कई गण्यमान उपस्थित रहे।