Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:29 pm

Search
Close this search box.

पशुधन विधेयक विरोध में जिले भर के खाद्यान्न की दुकाने रही ठप, नहीं खुली दुकानें

सतनाम सिंह




व्यापारियों ने की अनिश्चितकालीन की बंदी की घोषणा

पाकुड़।झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन( संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2022 के विरोध में फोडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर जिलेभर के व्यापारी राज्य सरकार के विरुद्ध नगर भ्रमण करते हुए नारे लगाए एवं सरकार से काला कानून वापस लेने की मांग की। खाद्यान्न व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी की घोषणा कर दी है। फल स्वरूप बुधवार को जिलेभर की खाद्यान्न की तमाम दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहे। नगर की छोटे बड़े सभी खाद्यान्न के दुकानें साथ-साथ फल सब्जियों एवं मांस मछलियों की दुकान भी पूरी तरह से बंद रहे। फोडरेशन ऑफ झारखंड पाकुड़ के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन एवं सचिव संजीव कुमार खत्री ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा है कि झारखंड राज्य कृषि उपज पशुधन विपणन विधायक 2022 के लागू होने से राज्य में रोजमर्रा की आम उपभोग की वस्तुओं पर क्रमशः 2% एवं 1% कृषि टैक्स लगाए जाने से महंगाई बढ़ेगी । जो आम लोगों पर भारी वित्तीय बोझ होगा। कृषि टैक्स प्रभावी होने से कृषकों को उनके उत्पाद मूल्य कम मिलेगा जिससे किसानों की आय घटेगी । यह टैक्स लगने पर राज्य में कृषि उत्पाद का उत्पादन एवं संबंधित प्रसंस्करण उद्योग एवं व्यापार में भारी कमी आएगी। यदि यह विधेयक प्रभावी होती है तो कृषि उपज का व्यवसाय एवं उद्योगों का विचलन झारखंड के निकटवर्ती राज्यों में हो जाएगा।यह विधेयक आम उपभोक्ता कृषि उपज आधारित उद्योग एवं व्यवसाय के हित में नहीं है। शुल्क प्रभावी किए जाने से राज्य के में इंस्पेक्टर राज और भैया दोहन बढ़ जाएगा । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने झारखंड सरकार से मांग की है कि यह विधेयक वापस लेकर झारखंड की जनता को 2% अतिरिक्त कर से बचाए । यदि झारखंड सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती है तो खाद्य व्यापार अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित रहेगा। भ्रमण के दौरान पाकुर से जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन सचिव संजीव कुमार खत्री संयुक्त सचिव बृजमोहन शाह, हिरणपुर से वाइस प्रेसिडेंट जय किशन भगत राम कुमार भगत, महेशपुर त्रिलोक अग्रवाल बसंत भगत दिलीप भगत राजेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल काफी सक्रिय दिखे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर