Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:00 pm

Search
Close this search box.

विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी और मध्यान्ह भोजन योजना में धांधली थमने का नहीं ले रहा है नाम


*170 छात्र नामांकित,29 उपस्थित, हाजरी 122 क्लास से शिक्षक गायब*

फोटो।
झारखंड की हकीकत
*संवाददाता,जयराम मंडल*

उधवा। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी एवं मध्यान्ह भोजन में धांधली थमने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा मामला उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पियारपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय माजिदटोला-2 में व्यापक रूप से शिक्षकों की मनमानी देखा गया। मंगलवार को जब पत्रकारों के टीम ने उक्त विद्यालय की पड़ताल की गई और जो नजारा देखने के बाद सबको हैरान कर दिया।पड़ताल में पाया गया कि उक्त विद्यालय में तीन शिक्षक मो. मनसूर आलम,मो.तसरूध्दीन, एवं अब्दुल हन्नान फैजी पदास्थापित है। जिसमें एक शिक्षक अब्दुल हन्नान फैजी प्रशिक्षण में थे।वहीं दो शिक्षक विद्यालय सचिव मो.मनसूर आलम एवं मो.तसरूद्धीन विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। हांलांकि पत्रकार विद्यालय पहुंचने की खबर सुनते ही पहुंच गए। बताया कि वह नमाज अदा करने बगल के एक मस्जिद गये थे।वहीं उक्त विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति नगण्य थे। उक्त विद्यालय में कुल 170 विद्यार्थी नामांकित है,जबकि विद्यालय में करीब 12 बजे तक महज 29 विद्यार्थी ही उपस्थित थे। लेकिन छात्र उपस्थित पंजी में कक्षा एक से सातवीं तक 122 की हाजरी बनाया गया है। मध्यान्ह भोजन के रूप में मात्र 4 किलोग्राम चावल 3 किलो हरी सब्जियां ही बनाया गया। इस संबंध में जब विद्यालय सचिव मनसूर आलम से पूछने पर बताया कि हाजरी होने के बाद छात्र विद्यालय से घर चले गए है।वहीं मध्यान्ह भोजन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। साथ ही उक्त विद्यालय में रंगरंगोन की राशि उपलब्ध होने के बावजूद पूरे विद्यालय में पूरा नहीं किया गया है। वहीं नासघाट प्राथमिक विद्यालय में भी पड़ताल की गई।उक्त विद्यालय में छात्रों के अनुपात शिक्षकों की कमी देखी गई। तीन में से एक सहायक शिक्षक निजी सुविधा को देखते हुए अपने गांव पियारपुर में प्रतिनियुक्त करा लिया है। बाकी दो शिक्षकों के भरोसे विद्यालय संचालित किया जा रहा है, साथ ही सैकड़ों विद्यार्थियों को पढ़ाने का जिम्मा है।जबकि नियमानुसार विद्यालय में छात्रों के नामांकन के हिसाब से ही सहायक शिक्षकों की बहाली की गई थी। वहीं विद्यालय अध्यक्ष नाजीर हुसैन ने बताया कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन एवं विकास मद की राशि आदि की जानकारी मुझे नहीं है।कुल मिलाकर दोनों विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं तथा शिक्षा की ब स्थिति बदहाल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर