Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:04 pm

Search
Close this search box.

तालझारी के वृंदावन पंचायत में दुर्लभ वुड फॉसिल्स की जांच में पहुंचे डीएफओ एवं बीडीओ।



*जिला ब्यूरो:-अमित चौधरी!*

साहेबगंज/तालझारी:-तालझारी प्रखंड क्षेत्र के वृंदावन पंचायत अंतर्गत भेरांड टोला में दुर्लभ वुड फॉसिल्स मिला है। जल संरक्षण के लिए योजना स्थल चयन के लिए निकले मुखिया पौलुस मुर्मू ने भेरांडा टोला में भारी मात्रा में फॉसिल्स देख इसकी सूचना जिला उपायुक्त रामनिवास यादव, डीएफओ मनीष तिवारी एवं भूवैज्ञानिक डॉ रंजीत कुमार सिंह को दी थी। जिसके बारे में बीते रविवार को भू वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार सिंह ने वृंदावन भेरांड टोला फॉसिल्स सहित पूरे इलाके का निरीक्षण किया था। जिसकी जांच कर इसकी रिपोर्ट डीसी रामनिवास यादव एवं डीएफओ मनीष तिवारी को दी थी। जिसको लेकर मंगलवार को डीएफओ मनीष तिवारी एवं तालझारी बीडीओ सह अंचल अधिकारी साइमन मरांडी वृंदावन भरांड टोला पहुंच कर निरीक्षण किए। डीएफओ मनीष तिवारी ने कहा कि भू वैज्ञानिक डॉ रंजीत द्वारा बताया गया है की यहां पाया गया पेट्रीफाइड वुड फॉसिल्स है,जो लोअर गोंडवाना के क्रीटेशस आयु का है।इसकी उम्र 65 से 118 मिलियन वर्ष है।वही डीएफओ मनीष तिवारी द्वारा वृंदावन में निकले फॉसिल्स को मंडरो फॉसिल्स पार्क में स्विफ्ट कार संग्रह करने की बात, वहां के मुखिया एवं ग्रामीणों से की। जिससे वहां के मुखिया एवं ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करते हुए कहा गया कि यह निकले फॉसिल्स को यही पार्क बनाकर संग्रह किया जाए, ताकि हमारे आसपास के लोग एवं बच्चे इसकी जानकारी और देखने के लिए दूर ना जाना पड़े। यहां निकले फॉसिल्स को हम यहां से नहीं ले जाने देंगे।मौके पर मुखिया पौलुस मुर्मू सहित आसपास के रायत एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर