संवाददाता
बरहरवा (साहिबगंज) बरहरवा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि बरक़त खान ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर यथाशीघ्र कार्य करने को लेकर निर्देशित किया है। बता दें कि मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि बरक़त खान के समक्ष ग्रामीणों ने बिजली, भूमि, ऑनलाइन, पेंशन तथा राशन कार्ड से सम्बंधित समस्याओं को रखा, इस पर विधायक प्रतिनिधि ने उक्त समस्याओं से संबंधित पदाधिकारियो को विधायक कक्ष में बुलाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान किया।
जिसमे सर्वप्रथम बिजली से संबंधित समस्या को लेकर मिर्जापुर से अब्दुल करीम,बड़ा सोनाकर से कमरुुल अंसारी तथा कुछ ग्रामीणों की शिकायत थी कि बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है तथा कुछ की शिकायत थी कि बिजली उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने पर हमने बिजली काटने के लिए आवेदन दिया था लेकिन बिजली नही कटी और बिजली बिल आती रही।इस पर विधायक प्रतिनिधि खान ने बिजली विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश चौहान को विधायक कक्ष मे बुलाकर उक्त समस्याओं का निदान कराया।
वही दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों की शिकायत थी कि ग्रीन कार्ड बनने के बाद भी राशन नही मिल रहा है इस पर एम ओ सुरेन्द्र नारायण साह ने कहा कि मार्च के बाद ग्रीन कार्ड वालों को राशन मिलने की संभावना है। वही कुछ लोगों के द्वारा जमीन ऑनलाइन,जाति,आय,निवास तथा मोटेशन में लेट होने की भी शिकायत जतायी। तथा बरहरवा नगर से बंटी भगत ने भी शिकायत करते हुए कहा कि जमीन संबंधित दिए गए आवेदन पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नही की जा रही है| तथा कुछ ग्रामीणों ने पेंशन योजना के लिए नया आवेदन भी दिया जिसे बरक़त खान द्वारा अनुसंशित कर विभागीय पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया| ,इस पर बरकत खान ने विभागीय पदाधिकारी से वार्तालाप कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही! मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखण्ड महासचिव निताय सरकार,नसीम अख्तर,दौरान चौधरी, करीम शेख सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
महेशपुर पुलिस ने लावारिस शव किया बरामद, नहीं हो पाई सिनाख्त।
November 21, 2024
9:59 pm
महेशपुर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के बाद सीआईएसएफ जवानों को थानेदार ने किया सम्मानित
November 21, 2024
9:57 pm
लूटपाट की नियत से नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात के द्वारा वृद्ध महिला को जलाकर की गई हत्या।
November 21, 2024
9:56 pm
जमीन विवाद को लेकर थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज।
November 21, 2024
6:58 pm