Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:15 pm

Search
Close this search box.

सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत का किया दौरा



राजकुमार भगत

पाकुड। राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा ने मंगलवार को
पाकुड़ प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुसलेउद्दीन शेख़ , हबीबुर्रहमान सचिव राजेश सरकार ,उपाध्यक्ष अजफरुल शेख़ , उमर फारूक महमूद आलम सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे सांसद हांसदा ने विक्रमपुर नरोत्तमपुर सेजा ,कुसमा फाटक पुराना पाली गगन पहाड़ी मनिका पारा रामचंद्रपुर पंचायत के गांव का भ्रमण किया इस दौरान ग्रामीणों ने पेय जल ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान में हो रही, परेशानी के अलावे सड़क, राशन वितरण आदि की समस्या से सांसद को अवगत कराया।सांसद हांसदा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं अभियंताओं को दूरभाष से ही तरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि
राज्य व जिले वासियों के चेहरे पर खुशहाली लाना है एवं इस दिशा में काम भी किए जा रहे हैं । सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सड़कों का जाल बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जर्जर है उन्हें भी दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है ।सांसद ने कहा कि आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार हो या जोहार जात्रा सभी का मकसद राज्य वासियों के हितों का ख्याल रखते हुए उनकी जरूरतों एवं समस्या को दूर करना है ।ग्रामीण लोगो की समस्या का समाधान के लिए प्रत्येक मंगलवार को पाकुड मुख्यलय में प्रखंड अध्यक्ष द्वारा बैठक किया जाता है।आप उस बैठक में भाग लेकर अपनी समस्या रखें। सांसद विजय हसदा ने पाली एवं सीतारामपुर में देर रात धार्मिक जलसा में शिरकत कर लोगों को सुशिक्षित करने पर जोर दिया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित मोसरफ हुसैन ,बक्कर शेख़ , आलेकुम आलम ,सेलिम शेख ,युसुफ खान ,टुलु शेख़ ,मोतालिम फुरकान शेख ,नजरूल शेख ,सत्तार शेख ,अलफजुद्दीन शेख ,फ़रिजुद्दीन ,मोजीबुर शेख ,इख़लास मोमिन ,बसीर सेख ,जहांगीर आलम ,इब्राहीम शेख सलाउद्दीन शेख़ , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर