Search

October 27, 2025 6:51 pm

थाना प्रभारी द्वारा स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम को लेकर किया गया जागरूक



सतनाम सिंह

पाकुड़िया संवाददाता जिले के एसपी के निर्देश पर पाकुड़िया थाना प्रभारी द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय ने राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के बालक-बालिकाओं को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है। हमारा दायित्व है कि हम स्वयं के साथ- साथ अपने परिजनों की भी रक्षा करें। उन्होंने विशेषकर कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर कानूनन सजा के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। कहा हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में कोरोना से भी अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है।बिना लाइसेंस, हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी ड्राइविंग करने वालों पर सख्त जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया अब प्रतिदिन पुलिस चौक-चौराहों में गाड़ी के कागजातों के साथ- साथ लापरवाही से ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। सड़क सुरक्षा एवं साइबर ठगी से बचने हेतु विस्तृत जानकारी दी।

img 20230301 wa00658941819453488391072 1
img 20230301 wa00649159871033513153972

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर