Search

October 27, 2025 7:07 pm

होली व शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आज।

**

*बिक्की सन्याल*

पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना में होली एवं शब ए बारात को लेकर रविवार होगी बैठक। उक्त जानकारी अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने दी। होली एवं शब ए बारात के मद्देनजर रविवार को अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक होने की बात कही उन्होंने कहा सौहार्द पूर्ण माहौल में होली व शब ए बारात मनाया जाना है। होली में हुड़दंग व फूहड़ होली करने की कोशिश करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।अगर कोई व्यक्ति रंग लगाना नहीं चाहता है तो उन्हें रंग नहीं लगाएंगे। आपसी भाईचारे और सौहार्द के बीच खुशियों के साथ होली मनाने की तैयारी करें किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है । अफवाह ना फैलाएं उन्होंने कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि विवाद उत्पन्न ना हो अगर किसी तरह का मामला हो तो वही सुलझाने का प्रयास करें। होली शब ए बारात भाईचारे का पर्व है सभी लोग खुशी खुशी मनाएं।

IMG 20230304 WA0040

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर