Search

June 27, 2025 11:25 am

हिरानंदनपुर में किया गया पोषण पखवाड़ा का आयोजन



राजकुमार भगत

पाकुड़। जेएसएलपीएस के अंतर्गत पाकुड़ सदर प्रखंड के हीरानंदनपुर पंचायत भवन में चांचकी आजीविका महिला संकुल संघ का मासिक बैठक मंगलवार को आयोजित किया गया।बैठक में बीपीएम फैज आलम के द्वारा पोषण पखवाड़ा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छ्ता, किशोरी की समस्या, तिरंगा, भोजन, प्रसवपूर्व जांच आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कालाजार, फलेरिया, एनीमिया, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के दिन मिलने वाली सभी सेवाएं, टीकाकरण, हाँथ धोने की आदत, आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा, मोटे अनाज जैसे मक्का, बाजरा, ज्वर आदि का सेवन के महत्व पे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जीरो से पांच साल के बच्चे को आंगनबाड़ी केंद्र में जागरूक करके स्वास्थ्य जांच हेतु भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरांत सखी मंडल की दीदियों के द्वारा शपथ लेकर हांथ धुलाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर बीपीएम फैज आलम, बीएपी सबिना यास्मीन, सामुदायिक समन्यवक सुमित बर्मन, यासीन आलम, पीआरपी बुलबुली माल सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर