Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:46 am

Search
Close this search box.

कोयला का अवैध परिवहन करते हुए मुफस्सिल पुलिस ने पांच व्यक्ति को कोयला सहित पकड़ा

अवैध कोयला भंडारण करने वालों पर नहीं लग रही पा रही है लगाम,करवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है

रिपोर्ट यासिर अराफात

पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध चोरी के कोयले की ढुलाई साइकिल तथा मोटरसाइकिल के द्वारा बदस्तूर जारी है। मुफस्सिल थाना के तेजतर्रार थाना प्रभारी मिंटू भारती के द्वारा कई बार इन कोयला चोरों के ऊपर गाज गिर चुकी है। बावजूद इसके मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई गांव के रास्तों से होकर अवैध चोरी का कोयला बंगाल सप्लाई किया जा रहा है। अवैध चोरी का कोयला भंडारण करने की बात हो और इलामी सिरसा टोला का नाम ना आए यह नामुमकिन है। तेजतर्रार थाना प्रभारी मिंटू भारती ने कई बार इलामी सिरसा टोला में अवैध चोरी का कोयला भंडारण करने वालों के ऊपर कड़ा रुख अपनाया है। कई बार चोरी का कोयला ट्रैक्टर के साथ में पकड़ा है। कई कोयला माफियाओं के ऊपर केस भी दर्ज किया है। बावजूद इसके सूत्रों के अनुसार कुछ कोयला माफिया इलामी सिरसा टोला में बेधड़क और बेखौफ होकर कोयले का भंडारण कर रहे हैं तथा कोयले को बंगाल सप्लाई का काम बदस्तूर जारी रखा है। प्रश्न यह है कि आखिर यह कोयला माफिया मुफस्सिल थाना कि इतनी सख़्ती के बाद भी किसके संरक्षण में अपना काला कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।कल भी मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने कई कोयला चोरों को साइकिल के साथ में पकड़ा है। जिनके ऊपर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 310/22 धारा 414 / 34 दर्ज किया गया है।प्राथमिकी अभियुक्त 1. अनीकुल शेख,उम्र करीब 35 वर्ष पिता स्वo जुमान शेख ,2. मोबीउल शेख उम्र करीब 37 वर्ष पिता सेराजुल शेख, ग्राम आदित्यनगर थाना शमशेरगंज जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल, 3. शाह जमाल शेख उम्र करीब 25 वर्ष पिता रेजाउल शेख, ग्राम सीतारामपुर, 4.मानजारुल शेख, उम्र करीब 21 वर्ष पिता अब्दुल रहीम ग्राम साकारघाट दोनों थाना पाकुड़ मुफस्सिल एवं 5. जाक्कार शेख उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्व0 सिद्धीक शेख ग्राम बल्लवपुर थाना पाकुड नगर तीनों जिला पाकुड,जो अवैध रूप से साइकिल से कोयला का परिवहन किया जा रहा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कल भेजा जा चुका है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर