Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:24 pm

Search
Close this search box.

बाल विवाह एवं ड्रॉपआउट बच्चे को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

लोक कल्याण सेवा केंद्र देवीनगर एवं ई विद्यालोका के सहयोग से संपूर्णा कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं को लेकर बाल विवाह एवं ड्रॉपआउट बच्चे को को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहुलपहाड़ी में किया गया। संस्था के सेंटर हेड राजीव रंजन द्वारा सर्वप्रथम बताया गया संपूर्ण कार्यक्रम पाकुड़िया एवं महेशपुर प्रखंड के 13 विद्यालय में जुपिटर के माध्यम से लाइव क्लास ली जाती है इसके अंतर्गत 5 वर्ग से 10 वर्ग के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। संपूर्णा कार्यक्रम में विद्यालय के वर्ग सहायक बच्चे को स्मार्ट क्लास में एकत्रित कर लाइव क्लास संचालित करते हो जिसके तहत भोलेंटियर टीचर बच्चे को पढ़ाई कराते हैं बच्चे भी मन लगाकर जुपिटर क्लास के माध्यम पढ़ाई करते हैं।
आज आफलाईन क्लास से बच्चों को बाल विवाह एवं ड्रॉपआउट बच्चे को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोल पहाड़ी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों को बाल विवाह के मुख्य चार बातें-किशोर किशोरियों को सशक्त करना को लेकर
किशोर किशोरियों को सशक्त करना,परिवार और समुदाय को संगठित करना,सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी देना एवं कानूनी प्रावधान के बारे में बताना। इस कार्यशाला में बच्चों को उसके मौलिक अधिकार के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई बाकी बच्चे के अधिकार का हनन ना हो। बाल विवाह मुक्त झारखंड की ओर प्रयास के कार्यशाला में बच्चों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया कि बाल विवाह से क्या क्या हानियां हो सकती है जैसे-शिक्षा से दूर हो जाना, विद्यालय से ड्रॉप आउटस हो जाना ,कुपोषण , एनीमिया की कमी एवं जच्चा-बच्चा खतरा। अनाथ एवं असहाय बच्चे घर से भागे हुए बच्चे बाल तस्करी , बाल विवाह से ग्रसित बच्चे संबंधित किन्ही को जानकारी सूचना मिले तो चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर जानकारी व कॉल जरूर करें ताकि हम सब मिलकर बच्चों को सहयोग व मदद कर सके।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक एवं कम्युनिटी मोबालाइजर ,सुचित्रा मुर्मू एवं फील्ड भोलेंटियर उपस्थित हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर