मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया (पाकुड) :-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बन्दना योजना के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में प्रखंड की गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पाकुड़िया सहित प्रखंड के विभिन्न गाँवो से पहुंची एक सौ गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई । इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभय कुमार यादव एवं चिकित्सक डॉ गंगा शंकर साह के साथ ए एन एम बसंती टुडू ,रेबिका मसी, शांति टुडू आदि अन्य ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एच आई भी, शुगर एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जाँच कर आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दिए । चिकित्सक डॉ गंगाशंकर साह ने बताया कि गर्भवती माताओं को जाँचोपरांत आवश्यकतानुसार दवा, विटामिन, आयरन व फोलिक एसिड का टेबलेट, कैल्शियम आदि दवा का मुफ्त में बितरण किया गया। समाचार प्रेषण तक महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच जारी थी। मौके पर चिकित्सक ने सबों को सरकारी अस्पताल में ही संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। इस दौरान संबंधित गांवों की स्वास्थ्य सहिया भी मौजूद थीं।