Search

July 1, 2025 11:23 pm

लाइफ सेवियर्स समूह पाकुड़ ने जरूरतमंद को पहुचाई आर्थिक मदद

तोफिक राज

मुफस्सिल थाना पाकुड़ से सटे जानकीनगर गांव में बीते मंगलवार को शाम करीब पांच बजे जाकिर शेख के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन जब तक आग बुझा पाते सब जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। और पहले से ही परिवार का आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं था। इसीलिए जाकिर शेख ने आम जनताओं से मदद की गुहार लगाई। जाकिर शेख की परेशानी को देखते हुए लाइफ सेवियर्स समूह पाकुड़ ने मदद करने की ठानी। समूह की ओर से पीड़ित परिवार को राहत सामग्री जैसे कपड़ा,कंबल, चावल,आलू, और भी खाने पीने तथा पहने की समान और 7000 रु नगद राशि पीड़ित परिवार तक पहुंचाया गया। पीड़ित परिवार ने लाइफ सेवियर्स समूह का आभार प्रकट किया। मौके पर समूह के उपाध्यक्ष अबेदुल शेख, जैनुल आबेदीन, समूह का मीडिया प्रभारी साहबाज आलम, सक्रिय सदस्य नवाज शरीफ,परवेज आलम,मसीहूर रहमान,सज्जाद अली, सफाहद नसीर,और भी समूह के अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर