Search

July 1, 2025 4:59 pm

धान क्रय केंद्र का डीएसओ व डीसीओ ने किया उद्घटान

राजकुमार भगत

पाकुड़। गुरुवार को जिला के 12 लैंप्स व पैक्स में गुरुवार से धान की अधिप्राप्ति प्रारंभ कर दी गई है। इस कड़ी में हिरणपुर लैम्पस में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनाथ प्रसाद दास, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मोहन कुम्हार, एमओ राम कुमार साह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र से किसानों को फायदा होगा। सरकार का धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का मकसद किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाना है। किसान अपने धान सरकार की ओर से निर्धारित समर्थन मूल्य 2040 रुपए और 10 बोनस के साथ कुल 2050 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा। ग्रेड ए धान के लिए 2060 रुपए क्विंटल और 10 रुपए बोनस के साथ 2070 प्रति क्विंटल किसानों को भुगतान किया जाएगा। वहीं धान की बिक्री के बाद किसानों को 50 फीसदी राशि का भुगतान तत्काल ही उनके संबंधित बैंक खातों में कर दिया जाएगा। इससे जहां किसानों को फायदा होगा, वहीं बिचौलियों से किसान को मुक्ति मिलेगी। किसान धान खरीदने के लिए पैक्स में अपना धान मैसेज मिलने के बाद लाए। उन्हें धान बेचने में किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी और पैक्स का कार्यालय निर्धारित समयानुसार खुले रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर