साहिबगंज संवाददाता
कैप्शन:राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के कमल टोला में एक टीवी मरीज को गोद लेते ।
साहिबगंज: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सहिबगंज नगर परिषद क्षेत्र के कमल टोला में एक टीवी मरीज को गोद लिया। उन्होंने ने इस अवसर पर मरीज को प्रोटीन से संबंधित अनाज,फल पोषाहार दिया।
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने व्यक्तिगत रूप से एक टीवी मरीज को गोद लिया हैं ।और भारतीय जनता पार्टी की ओर से सौ मरीज को गोद लिया गया हैं ।जिला भाजपा द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती के अवसर पर सौ टीवी मरीजो के बीच पोषाहार का वितरण किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों का इलाज उपरोक्त संस्थाओं की ओर से या। व्यक्तिगत रूप से जिला, प्रखंड, पंचायत और टोला स्तर पर व्यक्तिगत स्तर पर रोगियों के इलाज के दौरान गोद लेते हुए टीबी मुक्त होने तक या कम से कम छह माह तक इलाज व पोषाहार देकर उन्हें टीबी मुक्त बनाना है। वर्तमान में टीबी के मरीजों को सरकार की तरफ से सहायतार्थ पांच सौ रुपए पोषाहार के लिए मुहैया कराया जाता है।