अविनाश मंडल
पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कल बीते रात टास्क फोर्स ने अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर को पकड़ा है,कल बीते रात पाकुड़ टास्क फोर्स के द्वारा पूरे जिले में बड़ी करवाई की गई है, पाकुड़ मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती के निर्देश पर थाना कांड संख्या 325// 22 दि0 18/12/22 धारा 4/54 जेएमएमआरसी एक्ट 2004& 4(1)(A)/21 माइंस एंड मिनरल डेवलोपमेंट रेगुलेशन एक्ट 1957 &9/11/13 द झारखंड मिनरल प्रोवेंशन ऑफ इल्लीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के प्राथमिकी अभियुक्त 1. फजलु शेख पे० नुहु सेख साकिन- आदित्य नगर थाना शमशेरगंज जिला मुर्शिदाबाद (प0ब0)2. मुकातीम अंसारी पे0 असराफुल सेख 3.हनीफ सेख पे0 आइनुल सेख थाना -पाकुड़ मुफस्सिल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Also Read: धूमधाम से मनाई गई जमाई षष्ठी।