Search

July 30, 2025 11:00 pm

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य ने दो परिवार को सूखा राशन मुहैया कराया।

तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।

पाकुड़। प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर में जाकिर शेख के घर में आग लगा था,अचानक आग लगने से पूरी घर जलकर खाक हो गया था । परिवार के पास कुछ भी नहीं बचा था। दूसरा अत्यंत असहाय को सहयोग किया गया। इंसनियत फाउंडेशन के सचिव सह पत्रकार आलम के अध्यक्षता में सोमवार दोनों परिवार जाकिर एवं सनाउल के लिए समूह के सक्रिय सदस्य ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसा इकट्ठा कर सुखा राशन मुहैया कराया।समूह के कोषाध्यक्ष फरजान ने बताए की आज जानकीनगर में लगातार दो ऐसे घटना दोनों घर में आग लगने से परिवार के पास सूखा राशन भी जलकर खाक हो गए थे। दोनों परिवार को सूखा राशन मुहैया कराया है। यह पहली सहयोग नहीं है। इसके पूर्व में भी ईलामी पंचायत में आग का घटना संचार के माध्यम से मिला था। उसमें भी हम लोग सुखा राशन कपड़े देकर सहयोग किए थे। समूह से सदस्य के सहयोग से हम सब ऐसे परिवारों का सहयोग कर पा रहे हैं। आगे भी इसी तरह वैसे परिवार को सहयोग करेंगे। मौके पर उपाध्यक्ष सेनाउल अंसारी केबलू साहा मुशारफ हुसैन उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand