Search

July 31, 2025 1:41 pm

ऑल आदिवासी स्क्रेंबल स्टूडेंट्स यूनियन (आससू/AASSU) ने चलाया जागरूक अभियान

अब्दुल अंसारी

पाकुड़। ऑल आदिवासी स्क्रेंबल स्टूडेंट्स यूनियन ने पाकुड़ जिला के प्रखण्ड लिट्टीपाड़ा अंतर्गत ग्राम धोपाहारी में जिला कमेटी पाकुड़ द्वारा जागरूक अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महामंत्री मोतीलाल किस्कू एवं पाकुड़ जिला प्रभारी बिनेज मरांडी उपस्थित हुए। तथा लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अंधविश्वास, शराब मुक्त को छोड़कर हम सबों को शिक्षा ग्रहण करने का जरूरत है। ताकि हम सब अपना जीवन सुखमय व शांतिपूर्ण बीता सके। तथा जल-जंगल, जमीन बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया। वही मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष फिलिप हांसदा व जिला सदस्य प्रेम किस्कू एवं अन्य सदस्यों ने भी लोगों के समक्ष कई जागरूक बातें कही। मौके पर केंद्रीय महामंत्री मोतीलाल किस्कू, पाकुड़ जिला प्रभारी बिनेज मरांडी, पाकुड़ उपाध्यक्ष फिलिप हांसदा, पाकुड़ जिला सदस्य प्रेम किस्कू तथा जिला एवं प्रखण्ड के दर्जनों से भी अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand