तोफिक राज
इंसानियत फाउंडेशन के आह्वान पर राफेज ने रक्तदान क़र पेश किया इंसानियत.
पाकुड़ इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य द्वारा लगातार असहाय जरूरतमंदो क़ो रक्तदान क़र एक अलग पहचान बनाये है जिला पाकुड़ मे ही नहीं आसपास के जिलों मे भी डोनेट क़र रहा है |इंसानियत फाउंडेशन क़ो देखकर ग्रामीण इलाकों युवा सब बड़चड़ क़र रक्तदान और आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे है |जानकारी के मुताबिक सदर आसपास सोनाजोरी पाकुड़ मे भर्ती संग्रामपुर के साहबूल शेख की 6वर्षीय बेटा सईद शेख क़ो थैलीसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित है ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव रक्त अति आवशयकता रही |परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार लगाई सूचना मिलते ही समूह के एक्टिव सदस्य राफेज शेख पाकुड़ ब्लड बैंक जाकर डोनेट कराया | मौक़े पर समूह के अध्यक्ष बानिज शेख, मोजाहारुल शेख,कर्मचारी नवीन रहे है |
Also Read: खनन का ख़ज़ाना, गांवों की बदहाली।











