Search

July 31, 2025 3:28 am

अवैध ओवरलोड परिचालित ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त दुकान सहित सरकारी संपत्तियों का भी नुकसान।

बिना माइनिंग के अवैध रूप से प्रतिबंधित सडक पर पत्थर तस्करी के दौरान हुई दुर्घटना पुलिस ने किया वाहन जब्त

बरहरवा नगर पंचायत मुख्य बाजार से बिना माइनिंग के ओवरलोड सैकड़ों ट्रैक्टर एवं मालवाहक वाहनों से खुलेआम की जाती है पत्थर पश्चिम बंगाल तस्करी

बरहरवा:-साहिबगंज जिला के बहुचर्चित नगर पंचायत बरहरवा नगर एवं पतना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों की खनन एवं अवैध रूप से परिचालित अवैध उत्खनन एवं पत्थर क्रशिंग कारोबार संचालित है झारखंड में अवैध माइनिंग एवं अवैध पत्थर मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गंभीरता से गहन जांच एवं छापेमारी लगातार जारी है जिसमें कई मामले एवं पदाधिकारियों व कारोबारियों से पूछताछ और कार्यवाही जोर-शोर से जारी है जिसे झारखंड का सियासी रूप रंग पूरी तरह से बेरंग हो चुका है

बरहरवा एवं पतना क्षेत्र में भारी संख्या में अवैध पत्थर उत्खनन एवं अवैध ओवरलोड परिचालन पश्चिम बंगाल तस्करी की जाती है जो गैर कानूनी तरीके से छोटे मालवाहक वाहन एवं सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के माध्यम से धड़ल्ले से यह तस्करी स्थानीय बिचौलियों की मदद से लगातार जारी है अवैध परिचालित कराने वाले माफियाओं की मनमानी और प्रभाव स्थानीय अधिकारियों एवं प्रशासन पर शायद हावी है इतने कार्रवाई एवं जिला टास्क फोर्स की दिशा निर्देशों के बावजूद रात्रि के अंधेरे में प्रतिबंधित बदरवा नगर के सब्जी मंडी रोड होते हुए बरहरवा लब्दा मुख्य मार्ग से बिना माइनिंग के ओवरलोड साइकिल ट्रैक्टर एवं छोटे मालवाहक वाहनों में तस्करी जोर-शोर से जारी है जो राजनीतिक संरक्षित और प्रभावशाली तत्वों के माध्यम से सारे नियम एवं कानूनों को ताक में रखकर की जा रही है

क्या कहते है बरहरवा अंचलधिकारी देवराज गुप्ता

मामले को लेकर बरहरवा प्रखंड अंचलाधिकारी सह बरहरवा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी देवराज गुप्ता ने बताया कि लगातार अवैध रूप से ट्रैक्टरों के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जाती है प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर ट्रैक्टरों का माध्यम से अवैध रुप से संचालन किए जाने वाले दुर्घटनाग्रस्त हो चुके ट्रैक्टर को बरहरवा थाना पुलिस ने जब्त किया है फिलहाल इसकी जानकारी मुझे आधिकारिक रूप से नहीं मिली है परन्तु इस दुर्घटना में दुकानदार के आलमारी शहीद नगर पंचायत के नवनिर्मित नाले में लगा सेल्फ इत्यादि क्षतिग्रस्त हुई है जिसे संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिसिया प्रक्रिया के बाद मामले पर पूर्ण कार्यवाही की जानी है।खबर लिखे जाने तक मामले को लेकर बरहरवा थाना पुलिस को सपर्क करने की कोशिश की गई परन्तु सम्पर्क नहीं हो पा सकी है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand